मानव जीवन की सबसे बड़ी समस्या हैं गरीबी अर्थात निर्धन होना । अगर जीवन में धन का अभाव हो तो मनुष्य मान-सम्मान प्रतिष्ठा से वंचित रहता है। शास्त्रों में ऐसा वर्णन मिलता है कि अगर मनुष्य दरिद्रता को दूर करना चाहता है तो उसे माता लक्ष्मी और कुबेर देव की आराधना करनी चाहिए। इस लक्ष्मी कुबेर मंत्र के जाप करने या फिर सिर्फ सुनने मात्र से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है.
लक्ष्मी कुबेर मंत्र : ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः
सिंगर : अनिकेत सिन्हा
गीत: वैदिक मंत्र
संगीत : संतोष सिन्हा
म्यूजिक कंपनी / लेवल : साउंड लैब बीट्स Sound Lab Beats